भोपाल, 13 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) बांग्लादेश से जुड़े चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से कहा, ‘‘भोपाल में पकड़े गये संदिग्ध प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) बांग्लादेश से जुड़े हैं। पकड़े गये संदिग्धों से बड़ी मात्रा में जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु हो गई है और आतंक फैलाने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। मिश्रा ने बताया कि यह संगठन बोध गया बम विस्फोट मामले में लिप्त पाया गया था और वर्ष 2019 से भारत में प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबिश देकर इन लोगों को पकड़ा।
भाषा रावतरावत रावत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.