खंडवा, 13 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक निजी संपत्ति पर धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर दो समुदायों के बीच हुए पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि यह घटना पदम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबे कॉलोनी में रविवार रात हुई।
उन्होंने कहा कि एक निजी संपत्ति पर धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे थे जिस दौरान दो समुदायों के लोग वहां एकत्र हो गए जिससे वहां तनाव हो गया।
सिंह ने कहा कि पुलिस के मौके पर पहुंचने और भीड़ को तितर-बितर करने के बाद दोनों तरफ से कुछ पथराव किया गया, जिसमें शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी), एक सहायक उप निरीक्षक, एक थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल घायल हो गए।
एसपी ने कहा, ‘‘ घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस मौजूद है।’’
सूत्रों के अनुसार हाल ही में एक व्यक्ति ने यह संपत्ति खरीदी थी, लेकिन दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और कुछ धार्मिक अनुष्ठान करने लगे, जिससे तनाव हो गया।
एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना के संबंध में अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। दो पुलिसकर्मियों द्वारा दर्ज कराई गई है, जबकि तीसरी निजी संपत्ति के मालिक मोहम्मद असगर द्वारा दर्ज कराई गई है।’
भाषा दिमो संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.