इंफाल, 25 जुलाई (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले के टी. खुल्लेन क्षेत्र में पुलिस ने एक अभियान के दौरान चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से करीब 3.5 किलोग्राम हेरोइन और लगभग एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन को साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से 99,09,850 रुपये नकद और दो चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।
एक अधिकारी के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.