रायचोटी(आंध्र प्रदेश), 20 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में बारिश से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग बह गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे रायचोटी कस्बे के एसएम कॉलोनी इलाके में 28 वर्षीय महिला शेख मुन्नी और उसका बेटा भारी बारिश के पानी में बह गए।
उन्होंने बताया कि बिजली गुल हो जाने के कारण मुन्नी मोमबत्ती लाने के लिए बाहर निकली थी, लेकिन उसके घर के सामने नाले के ऊपर बना स्लैब टूट गया, जिससे वह अपने बेटे के साथ उसमें गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि मुन्नी के पड़ोसी गणेश (25) ने उन दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी की तेज धारा में बह गया और तीनों की जान चली गई।
एक अन्य घटना में, रायचोटी कस्बे में ही आठ वर्षीय बच्ची ऑटोरिक्शा से उतरते समय भारी बारिश के पानी में बह गई। पुलिस के अनुसार, घटना के समय बच्ची ट्यूशन से घर लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी रोकी और छह बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया, लेकिन लड़की अकेले ही बारिश के पानी में उतर गई थी।
पुलिस ने शनिवार को लड़की का शव बरामद कर लिया।
इन घटनाओं के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा
तान्या
तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.