scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशप्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Text Size:

प्रयागराज, 15 जून (भाषा) प्रयागराज के यमुना नगर इलाके में कथित तौर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बारा तहसील के सोनवर्षा हल्लाबोर गांव में उस समय की है जब विरेंद्र वनवासी अपने परिवार के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने बताया कि झुलसने के कारण विरेंद्र, पत्नी पार्वती, बेटी राधा और करीश्मा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा राजेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments