scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमणिपुर में दो उग्रवादियों सहित चार लोगों को पकड़ा गया

मणिपुर में दो उग्रवादियों सहित चार लोगों को पकड़ा गया

Text Size:

इंफाल, छह अगस्त (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम और पूर्वी जिलों से सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े दो हथियार तस्करों और दो उग्रवादियों को पकड़ा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलेई यावोल कन्ना लूप’ के 41 वर्षीय सक्रिय उग्रवादी को इंफाल पश्चिम जिले के फुमलौ कीरोई मैनिंग स्थित उसके आवास से मंगलवार को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उक्त उग्रवादी प्रतिबंधित संगठन में लोगों को शामिल करने का काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में एक किराए के मकान से प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) के 33 वर्षीय सदस्य को जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इंफाल पूर्वी जिले के अलग-अलग स्थानों से हथियारों की तस्करी और बिक्री में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को सोमवार को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से नौ एमएम की एक पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया गया।

मणिपुर में दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से ही सुरक्षाबल राज्य में तलाशी अभियान संचालित कर रहे हैं।

मणिपुर में मई 2023 से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच हुए जातीय संघर्ष में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

केंद्र सरकार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है, लेकिन वर्तमान में यह निलंबित है।

संसद ने मंगलवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने के प्रावधान वाले सांविधिक संकल्प को मंजूरी दे दी।

मणिपुर में 13 फरवरी 2025 को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत लागू राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से छह और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments