scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशमिजोरम में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में म्यांमा के तीन नागरिक सहित चार लोग गिरफ्तार

मिजोरम में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में म्यांमा के तीन नागरिक सहित चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

आइजोल, छह फरवरी (भाषा) मिजोरम में पुलिस के दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित मेथमफेटामाइन टैबलेट और हेरोइन की तस्करी के आरोप में म्यांमा के तीन नागरिकों और असम के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आबकारी विभाग के प्रवक्ता पीटर जोहमिंगथांगा ने कहा कि मंगलवार को म्यांमा की सीमा से सटे चम्फाई जिले के जोटे तियाऊ गांव में आबकारी अधिकारियों और असम राइफाल्स के जवानों ने एक संयु्क्त अभियान में 2.2 किलोग्राम वजनी मेथमफेटामाइन की 20,200 टैबलेट जब्त कीं।

मेथमफेटामाइन की गोलियों को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है और यह एक शक्तिशाली और अत्यधिक नशे की लत वाली दवा है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि म्यांमा के चिन राज्य के सुमलमथांग (35) और जमंगैहनो (36) को पड़ोसी देश से मिजोरम में तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जोहमिंगथांगा ने बताया कि एक अन्य अभियान में आबकारी अधिकारियों ने मंगलवार रात आइजोल के निकट खटला से तीन व्यक्तियों के पास से 246 ग्राम हेरोइन जब्त की।

उन्होंने बताया कि म्यांमा के चिन राज्य के खावमावी गांव के कपचिना (34) और असम के करीमगंज जिले के एरालीगूल गांव के नमन उद्दीन (32) को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ को ले जाने में इस्तेमाल किए गए दो वाहनों को भी विभाग ने जब्त कर लिया है।

जोहमिंगथांगा ने बताया कि चारों आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें बुधवार को चंफाई तथा आइजोल की जिला अदालतों में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अदालतों ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments