scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशकोटा नहर में डूबे चार लोग, देर रात घटनास्थल पर पहुंचे ओम बिरला

कोटा नहर में डूबे चार लोग, देर रात घटनास्थल पर पहुंचे ओम बिरला

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 19 मार्च (भाषा) राजस्थान के कोटा शहर की एक नहर में तीन स्थानों पर चार लोगों के डूबने की घटना सामने आई है। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गयी है जबकि चौथे की तलाश जारी है। जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को यह पता चला कि अभी तक किसी भी पीड़ित को बचाया नहीं जा सका है तो वह देर रात घटनास्थल पर पहुंच गए।

कोटा-बंदूी लोकसभा सीट से सांसद बिड़ला ने बचाव अभियान को रोके जाने और वहां प्रशासन से किसी अधिकारी के घटनास्थल पर मौजूद नहीं होने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

बिड़ला ने इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए एक ट्वीट कर कहा कि घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति गंभीर चिंता का विषय है और ऐसी घटनाओं में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, “कोटा के कुन्हाड़ी में तीन युवकों के नहर में डूबने की सूचना पर रात 12.30 बजे मौके पर पहुंच परिजनों से मिला। घटना दोपहर 3.30 बजे की है लेकिन देर रात तक प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं आया जो गंभीर चिंता की बात है। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता से काम करना चाहिए।”

शुक्रवार दोपहर डूबने वाले चारों लोगों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। जिन तीन स्थानों पर घटनाएं हुई हैं वह शहर के कुन्हाड़ी और उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

कोटा नगर निगम और राज्य आपदा राहत कोष के गोताखोर शनिवार को तीन शवों को निकालने में सफल रहे जबकि चौथे की तलाश अभी भी जारी थी।

मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments