scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशमप्र के विदिशा जिले में वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, 13 घायल

मप्र के विदिशा जिले में वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, 13 घायल

Text Size:

विदिशा (मध्यप्रदेश), दो मई (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार को तड़के बारातियों को ले जा रहा एक वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब तीन बजे लटेरी कस्बे के पास हुआ, जब बारातियों को ले जा रही एक जीप इंदौर से सिरोंज लौट रही थी।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज विदिशा और लटेरी के अस्पतालों में चल रहा है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments