scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशचंद्रपुर में प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने के आरोप में चार लोग हिरासत में लिए गए

चंद्रपुर में प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने के आरोप में चार लोग हिरासत में लिए गए

Text Size:

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को काले झंडे दिखाने के आरोप में शनिवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुरी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए खेजमल गांव में थे।

शेगांव (बीके) थाने के अधिकारी ने कहा कि चार लोगों को उस समय हिरासत में लिया गया जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए। मंत्री खेजमल से लगभग चार किलोमीटर दूर असला के पास थे।

पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

पुरी ने कहा, ‘‘भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही सूची में तीसरे स्थान पर होगा।’’

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments