scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के दुर्ग में बैंककर्मी के साथ धोखाधड़ी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बैंककर्मी के साथ धोखाधड़ी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

दुर्ग, 15 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग जिले में पिछले महीने एक बैंक प्रबंधक से कथित तौर पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में नयी दिल्ली से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। जालसाजों में से एक ने खुद को एक ऑटोमोबाइल कंपनी का मालिक बताकर राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत प्रबंधक से तत्काल धन हस्तांतरित करने के लिए कहा और उसी राशि का चेक तुरंत उसके बैंक में जमा करने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित का विश्वास जीतने के बाद उसने मैनेजर से दो बैंक खातों में ऑनलाइन लेनदेन के जरिए कुल 18 लाख रुपये लिए।

दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने कहा कि सोमवार को नयी दिल्ली में गिरफ्तार किये गए चार लोगों की पहचान विकास ढींगरा, पुनीत गौतम, मुन्ना साव और पवन मांझी के रूप में हुई है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments