scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशकर्नाटक में दो व्यक्तियों पर हमले को लेकर बजरंग दल से संबद्ध चार लोग गिरफ्तार

कर्नाटक में दो व्यक्तियों पर हमले को लेकर बजरंग दल से संबद्ध चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में गडाग जिले के नारगुंड में दो व्यक्तियों पर हमले के सिलसिले में बजरंग दल से संबद्ध चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों में एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नारगुंड में सड़क किनारे एक ढाबे में काम करने वाले समीर शाहपुर और उसका दोस्त शमशेर खान पठान 16 जनवरी की रात एक मोटरसाइिकल से कहीं जा रहा था, तभी कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने उन पर लोहे की छड़ और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि शाहपुर ने 17 जनवरी को हुब्बली स्थित कर्नाटक चिकित्सा विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि शमशेर चोटों से उबर रहा है।

पुलिस ने यह संदेह जताया है कि रविवार का हमला, पिछले साल नवंबर में बजरंग दल के एक सदस्य पर कुछ मुस्लिम युवकों के कथित तौर पर हमला करने के जवाब में किया गया होगा क्योंकि दो महीनों से दोनों समुदायों से जुड़े समूहों के बीच झड़प की कुछ घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने कहा कि जांच से यह पता चल सकेगा कि क्या पूर्व की घटनाओं से इसका कोई संबंध है।

समीर के परिवार के सदस्यों ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि यह नफरत की भावना से किया गया अपराध है।

सूत्रों के मुताबिक, हमले से पहले बजरंग दल के स्थानीय नेता संजू नलवडे के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर नवंबर में हुई घटना के हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा अपने संगठन के सदस्यों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान नलवडे ने कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला भाषण दिया था।

नलवडे और तीन अन्य को 16 जनवरी के हमले व हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नफरत फैलाने वाले कथित भाषण को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments