सुकमा, 27 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों-रवा हड़मा (28), वेट्टी आयता (30), बारसे भीमा (25) और मड़कम कोसा (42) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर चिंतलनार थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रावगुड़ा और आसपास के इलाके में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान रावगुड़ा गांव के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से जिलेटिन की 15 छड़ी, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आठ नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 12 मीटर कोर्डेक्स तार, कमांड स्विच और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर विस्फोटक लगाने की योजना बनाई थी।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
भाषा
सं संजीव पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.