इंफाल, 29 अगस्त (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम, काकचिंग और इंफाल पूर्व जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय सदस्य को बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले के लामसांग से गिरफ्तार किया गया।
केसीपी (ताइबांगनबा) गुट के एक उग्रवादी को बृहस्पतिवार को काकचिंग जिले के काकचिंग डीएसए रोड से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले से केसीपी (पीएससी) के एक सक्रिय सदस्य और इंफाल पूर्वी जिले के बामोन लेइकाई से कांगलेई यावोल कन्ना लुप के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों वसूली में शामिल थे।
इस बीच, सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को बिष्णुपुर और इंफाल पूर्व जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान 13 आग्नेयास्त्र और गोला-बारुद जब्त किए।
बिष्णुपुर जिले के फुबाला पट्टन ममांग इलाके से सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर, एक .303 राइफल, एक एसबीबीएल और दो डीबीबीएल सहित पांच आग्नेयास्त्र और एक बम जब्त किया।
पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले के उरन चिरू गांव से तीन इंसास राइफल, एक एके 56 राइफल, एक घातक एके 46 राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 9 एमएम एमपी 5 राइफल, 232 कारतूस और विभिन्न प्रकार की दस मैगजीन जब्त कीं।
भाषा गोला शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.