मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने रविवार को कहा कि फ्रांस में अगले महीने होने वाले कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए चार मराठी फिल्मों का चयन किया गया है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र फिल्म, रंगमंच और सांस्कृतिक विकास निगम की ओर से नियुक्त विशेषज्ञों की एक समिति ने इन फिल्मों का चयन किया।
उन्होंने कहा, “यह गर्व का विषय है कि ‘स्थल’, ‘स्नो फ्लावर’ और ‘खालिद का शिवाजी’ को आधिकारिक रूप से कान फिल्म समारोह में दिखाने के लिए चुना गया है, जबकि ‘जूना फर्नीचर’ को विशेष सत्र में प्रदर्शित करने की अनुमति मिली है।”
शेलार ने कहा, “वर्ष 2016 से निगम वैश्विक स्तर पर पहचान कायम करने और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जुड़ने के लिए मराठी फिल्मों को कान फिल्म महोत्सव में भेज रहा है।”
‘स्थल’ ग्रामीण भारत में ‘अरेंज मैरिज’ (वर-वधु के परिवारों की आपसी सहमति से होने वाली शादी) की परंपरा पर आधारित फिल्म है। यह पितृसत्ता, रंगभेद और सामाजिक धारणाओं जैसे मुद्दों की पड़ताल करती है।
वहीं, ‘स्नो फ्लावर’ दो संस्कृतियों-रूसी और कोंकणी, का प्रतिनिधित्व करने वाले जोड़े की कहानी बयां करती है।
इसी तरह, ‘खालिद का शिवाजी’ में खालिद नाम के एक ऐसे लड़के की कहानी दर्शायी गई है, जो अपने धर्म के कारण अपने साथियों से अलग है, फिर भी वह छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा हासिल करता है। जबकि, महेश मांजरेकर निर्देशित ‘जून फर्नीचर’ की कहानी वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.