नोएडा (उप्र), 27 जून (भाषा) ग्रेटर नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी के बाशिंदों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इस मामले में चार रखरखाव कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बिसरख इलाके के इकोटेक विलेज एक सासाइटी में हुई।
वीडियो में रखरखाव टीम के सदस्य निवासियों को डंडों से पीटते और गाली देते नजर आ रहे हैं। एक महिला यह भी पूछती नजर आ रही है, ‘मार क्यों रहे हो?’
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोसाइटी में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की शिकायत करने के लिए लोग रखरखाव कार्यालय पहुंचे।
वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होने के बाद, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और रखरखाव कर्मचारियों – रवींद्र (33), सोहित (30), सचिन और विपिन, दोनों 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।
भाषा सं राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.