scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशझारखंड में वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

झारखंड में वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Text Size:

रांची, तीन मई (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में, एक विवाह समारोह में जा रहे एक वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि डुमरी इलाके में मंगलवार देर रात चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण पिकअप वैन पलट गई।

एसपी ने बताया, ‘डुमरी में एक विवाह समारोह में जा रही पिकअप वैन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।’

उन्होंने कहा कि चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, ‘गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।’

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments