scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशदमन में नदी में डूबीं चार लड़कियां, एक को बचाया गया

दमन में नदी में डूबीं चार लड़कियां, एक को बचाया गया

Text Size:

दमन, तीन फरवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के दमन जिले में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय एक महिला और चार लड़कियां एक छोटी नदी (क्रीक) में डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दमन के पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने कहा कि पांच लड़कियों का एक समूह दोपहर में नहाने के लिए जामपोर समुद्र तट के पास एक नदी में गया, उसी दौरान उनमें से चार डूब गयीं जबकि एक को उसके परिवार के सदस्यों ने बचा लिया।

गुजरात के वापी शहर की निवासी माहिरा कुरैशी (11) और फिजा शेख (17), सबीना कुरैशी (15) और ज़ैनब शेख (20) नदी में नहाने के लिए गयीं तो पानी का स्तर अचानक बढ़ने के बाद डूबने लगीं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘वापी, दमन और लखनऊ से तीन परिवार जामपोर समुद्र तट पर पिकनिक मनाने आए थे। जब परिवार के अन्य सदस्य समुद्र तट पर थे, तो पांच लड़कियों का एक समूह नहाने के लिए नदी में घुस गया। हालांकि, पानी का स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे सभी डूबने लगीं।’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 12 साल की लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने बचा लिया जबकि अन्य लड़कियां डूब गयीं।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़कियों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments