scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशपुणे के निकट सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

पुणे के निकट सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

Text Size:

पुणे, दो मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में स्थित लोनी कलभोर में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा लोनी कलभोर के कदम वाक वस्ती इलाके की एक रिहायशी इमारत में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए लाए गए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जब पहले पीड़ित को टैंक से बाहर निकाला गया, तो वह बेहोश पाया गया था। उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि अन्य तीन को इसके तत्काल बाद टैंक से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments