जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) इंडियन सोसाइटी वैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (आईएसवीआईआर) के तत्वावधान में जयपुर में रेडियोलॉजी पर चार दिवसीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से शुरू होगा।
आईएसवीआईआर के सचिव डॉ. अजीत के. यादव ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस सम्मेलन में 23 देशों के रेडियोलॉजिस्ट विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिये जुटेंगे।
उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट के चार दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य ‘इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी’ में नवीनतम प्रगति और नवाचारों पर चर्चा करना है।
यादव ने बताया, ‘दुनिया भर के रेडियोलॉजिस्ट अग्रणी नवीनतम प्रक्रियाओं और तकनीकों पर चर्चा करने के लिए जयपुर आयेंगे। सम्मेलन में 23 देशों के लगभग 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे।’
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के डॉ. मैक्सिम इटकिन लसीका के अलावा लीवर कैंसर के इलाज के लिए ‘मिनीमैली इनवेसिव’ प्रक्रियाओं में विशेषज्ञता रखने वाले ‘इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट’ संजीव कालवा के साथ साथ संयुक्त अरब अमीरात से डॉ. ऐमन अल सिबाई और मिस्र से डॉ. करीम अब्द अल तवाब सहित अन्य शामिल होंगे।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.