scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशपुलिस चौकी की छत गिरने से प्रभारी सहित चार फरियादी घायल

पुलिस चौकी की छत गिरने से प्रभारी सहित चार फरियादी घायल

Text Size:

आगरा एक सितंबर (भाषा) आगरा में कुकथला पुलिस चौकी की छत ढहने से चौकी प्रभारी सहित चार लोग घायल हो गये।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुए हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी अनूप मिश्र लोगों की शिकायत सुन रहे थे, तभी चौकी की छत अचानक ढह गई।

थाना अछनेरा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मलबे के नीचे मिश्र और तीन अन्य फरियादी दब गये। छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण चौकी पहुंचे और मिश्र सहित चार लोगों को घायल अवस्था में मलबे से निकाला और उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।

भाषा सं. नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments