scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशपंजाब के नवंबर धमाकों के साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उत्तराखंड में चार गिरफ्तार

पंजाब के नवंबर धमाकों के साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उत्तराखंड में चार गिरफ्तार

Text Size:

रूद्रपुर, 22 जनवरी (भाषा) पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में हाल में हुए बम धमाकों के षडयंत्रकर्ताओं में एक को शरण देने को लेकर शनिवार को यहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ ने उधमसिंह नगर जिले में यहां विस्फोट षडयंत्रकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने को लेकर चारों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी, उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी, अजमेर सिंह उर्फ लाली मंड और गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लों के रूप में की गयी है।

पंजाब के उपरेाक्त शहरों में पिछले साल नवंबर में बम धमाके हुए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इन बम धमाकों में कथित भूमिका को लेकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन सुखप्रीत फरार था और उसने यहां शरण ले रखी थी।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से मिली सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ ने ये गिरफ्तारियां की। शमशेर उर्फ शेरा के पास से .32 बोर की पिस्तौल एवं चार कारतूस भी बरामद की गयी। पुलिस ने एक फोर्ड फिगो कार भी जब्त की है जिससे आरोपी सुखप्रीत को इधर-उधर ले जाते थे, हालांकि सुखप्रीत अब भी पकड़ से बाहर है।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments