जम्मू, 17 मार्च (भाषा) वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कथित फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचकर धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को राजस्थान के कोटा से साइबर पुलिस, जम्मू और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस गिरोह का भंड़ाफोड़ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता और कई श्रद्धालुओं द्वारा इस महीने की शुरुआत में ऑनलाइन साइट पर फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने की शिकायत पर किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुनील चावला, दीपक, गजानंद और मोनू पंकज के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अपराध में संलिप्तता संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है और उन्हें आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.