scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशठाणे में कैब चालक की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, एक किशोर हिरासत में

ठाणे में कैब चालक की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, एक किशोर हिरासत में

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कैब चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खरदी गांव में रविवार को एक पुल के नीचे चालक का शव बरामद हुआ था। कलवा संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंडाले ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शव के पास एक लावारिस कार भी मिली थी।

अंडाले के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद अली अंसारी (27) के रूप में हुई है, जो पड़ोसी मुंबई की कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी का ड्राइवर था।

उन्होंने बताया कि शील-दाईघर पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया था और इस दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने शनिवार को ठाणे में बदलापुर से दीवा के लिए एक कैब बुक की थी। ये लोग शौच के बहाने रास्ते में खरदी में उतर गए।

अंडाले के अनुसार, इसके बाद इन लोगों ने कैब चालक को ईंट से कथित तौर पर मारा और फिर उसका मोबाइल फोन व 2,500 रुपये छीन लिए।

अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को खरदी गांव में पुल के नीचे फेंक दिया।

अधिकारी के मुताबिक, विभिन्न सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 10 घंटे में मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पड़ोसी मुंबई के भांडुप से चार लोगों-हसरूल अलीम शेख (36), ओंकार कासेकर (21), प्रशांत पेरियास्वामी (19) और आतिश भोसले (21) को गिरफ्तार किया था एक किशोर को भी हिरासत में लिया।

अधिकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments