scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशपुलिस मुठभेड़ में गोकशी के चार आरोपी गिरफ्तार, गोवंश का मांस बरामद

पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के चार आरोपी गिरफ्तार, गोवंश का मांस बरामद

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस, गोवंश का मांस, खाल और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि शनिवार को थाना देवबंद को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानकी में शमीम के घर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाने की पुलिस ने दबिश दी तो दो लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान मोनू उर्फ शाहरुख और ताबिश के रूप में की गई है। साथ ही मौके से दो अन्य अभियुक्त शमीम और वसीम को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से गाय का मांस, खाल और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए।

घायल बदमाशों शाहरुख और ताबिश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवबंद में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं राजेंद्र नेत्रपाल शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments