नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में लूट और वाहन चोरी के कई मामलों में कथित रूप से शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को हुई लूट की लगातार दो घटनाओं के बाद यह गिरफ्तारियां की गईं।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में, प्रेम आधार अस्पताल के पास एक किराना दुकानदार को चाकू की नोक पर लूटा गया। चार बाइक सवार बदमाश दुकानदार से नकदी, मोबाइल फोन और किराने का सामान लूटकर फरार हो गए।
उसी सुबह प्रशांत विहार इलाके में एक और घटना हुई, जहां एक चाय बेचने वाले को निशाना बनाया गया। चार लोगों ने पीड़ित चाय वाले का बटुआ लूट लिया, जिसमें साढ़े चार हजार रुपये नकद और दस्तावेज थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गईं। 15 किलोमीटर के दायरे में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसके आधार पर शाहिब आलम (24), राहुल कपूर (26), शिवम (24) और सिमरनजीत (22) को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी पहले भी लूट, चोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं।”
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन, दो रॉयल एनफील्ड समेत तीन चोरी की मोटरसाइकिल और वारदातों में इस्तेमाल किए गए दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से पांच मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें दो लूट और तीन मोटर वाहन चोरी के मामले शामिल हैं, जो अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे।
भाषा
राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.