scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशपूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में संघ के नये कार्यालय का दौरा किया

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में संघ के नये कार्यालय का दौरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को यहां केशव कुंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नये कार्यालय का दौरा किया और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत की।

यह पहली बार है जब नायडू ने नवीकरण के बाद संघ के नए कार्यालय का दौरा किया और वहां की सुविधाओं की सराहना की।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह अपने मित्रों श्री तुम्मला रंगा राव और डॉ. के. श्रीनिवास के साथ नयी दिल्ली के केशव कुंज में नवनिर्मित संघ कार्यालय का दौरा किया और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत की।’’

उन्होंने इस दौरे की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘‘इस इमारत की सबसे प्रभावशाली बात इसकी शास्त्रीय भारतीय वास्तुकला के साथ-साथ इसमें उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं और सुख-सुविधाएं हैं।’’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments