नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को बृहस्पतिवार को रसोई में गिरने के बाद पीठ में चोट आई है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एम्स के आपातकालीन केंद्र में लाया गया जहां सीटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों तक पूर्ण विश्राम की सलाह देते हुए छुट्टी दे दी।
उन्होंने बताया कि सुदेश (70) के साथ वाहन में धनखड़ भी थे।
एक अधिकारी ने बताया, “वह रसोई में गिर गईं और उनकी पीठ में चोट लगी। उनका सीटी स्कैन ठीक आया है और उन्हें तीन सप्ताह बिस्तर पर पूर्ण आराम करने की सलाह दी गई है।” देर शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में रह रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, धनखड़ शुक्रवार को भोपाल की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा करेंगे, जहां वह मनमोहन वैद्य द्वारा लिखी गई पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
