scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशपूर्व केंद्रीय मंत्री ढींढसा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री ढींढसा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी प्रचार अभियान के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात संसद भवन में हुई।

मोदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा सांसद सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा से शानदार मुलाकात हुई। प्रमुख विषयों पर उनके गहरे विचार सुनना हमेशा आनंददायक होता है। पंजाब की प्रगति के लिए उनका जज्बा हमेशा दिखाई देता है।’’

ज्ञात हो कि भाजपा ने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

सीटों के तालमेल के मुताबिक भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ढींढसा शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेताओं में शामिल किए थे। लेकिन बाद में वह पार्टी से अलग हो गये और उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) बना ली थी।

पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments