scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशसुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन

न्यायमूर्ति सावंत पुणे में 31 दिसंबर, 2017 में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन के सह-संयोजकों में से एक थे.

Text Size:

पुणे: उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पी बी सावंत का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. वह 90 साल के थे.

न्यायमूर्ति सावंत पुणे में 31 दिसंबर, 2017 में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन के सह-संयोजकों में से एक थे. वह 2002 के गुजरात दंगे की जांच करने वाले एक पैनल का भी हिस्सा थे. वह भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष भी रहे.

उनकी बेटी सुजाता माने ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर घर पर ही उनका निधन हो गया. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उनका जन्म 30 जून, 1930 को हुआ था और 1957 में उन्होंने वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1973 में वह बंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए. वर्ष 1989 में न्यायमूर्ति सावंत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए. वह 1995 में सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन सार्वजनिक जीवन में वह सक्रिय बने रहे.


यह भी पढ़ें: SC ने कप्पन को मां से मिलने के लिए दी 5 दिन की ज़मानत, मीडिया, सोशल मीडिया इंटरैक्शन पर लगाई रोक


 

share & View comments