नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) पूर्व खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यूपीएससी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चतुर्वेदी को यूपीएससी के सबसे वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यूपीएससी सदस्य की नियुक्ति छह साल के कार्यकाल या 65 वर्ष की आयु होने तक के लिए की जाती है।
आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत विभिन्न सेवाओं में अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। चतुर्वेदी की नियुक्ति के बाद तीन और सदस्यों का पद रिक्त रह गया है।
यूपीएससी की अध्यक्ष प्रीति सूदन का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया था। बयान में कहा गया है कि 1989 बैच की आईएएस अधिकारी चतुर्वेदी को बिहार कैडर आवंटित किया गया है।
बयान में कहा गया है कि उन्हें कैडर के साथ-साथ भारत सरकार में भी तीन दशकों से अधिक का व्यापक प्रशासनिक अनुभव है।
बिहार में, उन्होंने वित्त विभाग में प्रधान सचिव; वाणिज्यिक कर आयुक्त; वित्त विभाग में सचिव; और शहरी विकास विभाग में उप चेयरमैन के रूप में कार्य किया।
केंद्र सरकार में, चतुर्वेदी ने युवा मामले एवं खेल सचिव; कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में अतिरिक्त सचिव; और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में क्षेत्रीय उप महानिदेशक के पद पर कार्य किया।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.