scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री भट्टल को एक और चुनावी जंग जीतने का भरोसा

पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री भट्टल को एक और चुनावी जंग जीतने का भरोसा

Text Size:

चंडीगढ़, 30 जनवरी (भाषा) पंजाब की राजनीति की ‘लौह महिला’ और राज्य की अब तक की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राजिंदर कौर भट्टल ने विधानसभा चुनाव में लहरा सीट जीतने के बारे में विश्वास व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के परमिंदर सिंह ढींढसा ‘‘मोदी के नुमाइंदा’’ भर हैं।

भट्टल 1992 से इस सीट पर जीत दर्ज कर रही थीं लेकिन वह 2017 में ढींढसा से चुनाव हार गईं। सुखदेव सिंह ढींढसा शिअद (संयुक्त) के प्रमुख हैं और परमिंदर उनके पुत्र हैं।

हालांकि, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पांच बार की विधायक भट्टल (76) इस बार परमिंदर से फिर से यह सीट हथियाने की कोशिश कर रही हैं। परमिंदर ने 2017 में सुनाम सीट के बजाए लहरा से भट्टल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। भट्टल ने परमिंदर के बारे में कहा, ‘‘वह मोदी के नुमाइंदा हैं।’’

भाजपा ने 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए शिअद (संयुक्त) और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के साथ गठजोड़ किया है। लहरा से मैदान में अन्य उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी (आप) के बरिंदर कुमार गोयल और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के गोबिंद सिंह लोंगोवाल हैं। लोंगोवाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व अध्यक्ष हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 2017 तक परंपरागत रूप से कांग्रेस और शिअद के बीच टक्कर होती रही है और आप के प्रवेश से यह और रोचक हो गया है।

कोविड-19 के कारण रैलियां आयोजित करने पर निर्वाचन आयोग के प्रतिबंधों के मद्देनजर भट्टल निर्वाचन क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित कर रही हैं। अपनी उम्र के बावजूद भट्टल का प्रचार कार्यक्रम व्यस्त है और वह विपक्ष पर तीखे हमले कर रही हैं। भट्टल ने विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों से उन्हें चुनने और कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मेरा सपना है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र को पूरे राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मॉडल बनाऊं।’’

भट्टल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले 111 दिनों के छोटे कार्यकाल के दौरान विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों की लोग सराहना कर रहे हैं।’’

बतौर मुख्यमंत्री 1996-97 में अपने तीन महीने के कार्यकाल को याद करते हुए भट्टल ने चन्नी की योजनाओं की घोषणा करने के साथ तुरंत उन्हें लागू करने के लिए कदम उठाने को लेकर सराहना की।

अपने चुनाव प्रचार के दौरान भट्टल ने ढींढसा और अमरिंदर सिंह के भाजपा के साथ गठजोड़ को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘कैप्टन (अमरिंदर), ढींढसा और कंपनी को इन चुनावों में हराया जाएगा। कैप्टन और ढींढसा ‘डूबता सूरज’ हैं।’’ उन्होंने पानी के मुद्दों सहित पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ‘‘अलग-अलग रुख’’ रखने के लिए आम आदमी पार्टी की भी आलोचना की।

भाषा आशीष नीरज

नीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments