scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशCovid-19 से संक्रमित हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एम्स में भर्ती

Covid-19 से संक्रमित हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एम्स में भर्ती

सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.

सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

पिछले साल नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.

share & View comments