scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशएसीबी के सामने पेश होने में फिर नाकाम रहे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह

एसीबी के सामने पेश होने में फिर नाकाम रहे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह

Text Size:

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) जबरन वसूली के आरोपों से घिरे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह मंगलवार दोपहर तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के सामने पेश होने में नाकाम रहे। एसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी एक पुलिस इंस्पेक्टर की ओर से दायर भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर परमबीर के खिलाफ खुली जांच कर रही है। इस संबंध में परमबीर के बयान दर्ज करने के लिए उन्हें मंगलवार को तलब किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जबरन वसूली के आरोप में निलंबित परमबीर को इससे पहले दस जनवरी को एसीबी के सामने पेश होने का समन जारी किया गया था। हालांकि, तब परमबीर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई लंबित होने का हवाला देते हुए एसीबी के सामने पेश नहीं हुए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हाल ही में एक जांच दल परमबीर के मुंबई स्थित आवास पहुंचा था। उसने पूर्व पुलिस आयुक्त को एसीबी के सामने पेश होने का नोटिस दिया था। नोटिस परमबीर के रसोइये ने लिया था।’’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘परमबीर को 18 जनवरी को एसीबी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है। वह अभी तक एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।’’

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments