scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशपूर्व सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का 80 वर्ष की आयु में निधन

पूर्व सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का 80 वर्ष की आयु में निधन

Text Size:

अलप्पुझा (केरल), 13 जनवरी (भाषा) केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थॉमस कुथिरावट्टम का सोमवार शाम निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुथिरावट्टम का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।

चेंगन्नूर के कल्लिस्सेरी के मूल निवासी कुथिरावट्टम केरल की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा थे और केरल कांग्रेस में लंबे समय से शामिल थे।

वह 1985 से 1991 तक राज्यसभा सदस्य रहे और इस दौरान उन्होंने केरल का सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व किया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने कुथिरावट्टम के निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments