scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशनिर्विरोध रूप से गोवा भाजपा के अध्यक्ष चुने गए सदानंद तानवडे

निर्विरोध रूप से गोवा भाजपा के अध्यक्ष चुने गए सदानंद तानवडे

थिवम से पूर्व एमएलए तावड़े गोवा में अब तक भाजपा के महासचिव थे. राज्य के लिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वालों में तानवडे अकेले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में नया अध्यक्ष चुना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद तानवडे को राज्य में पार्टी का नया मुखिया बनाया गया है. तावड़े (54) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय तेंदुलकर की जगह ली है. तेंदुलकर 2012 से अब तक लगातार दो कार्यकाल तक गोवा भाजपा के अध्यक्ष थे.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने तानवडे को पार्टी को गोवा चीफ़ घोषित किया. ये घोषणा रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान की गई. थिवम से पूर्व एमएलए तावड़े गोवा में अब तक भाजपा के महासचिव थे. राज्य के लिए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वालों में तानवडे अकेले थे.

भाजपा की राज्य परिषद ने औपचारिक घोषणा से पहले रविवार को अपना एक अधिवेशन आयोजित किया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, निवर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेंदुलकर और गोवा के कैबिनेट के मंत्री उपस्थित थे. इसके अलावा इसमें 1,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे.

सावंत ने ट्विटर पर तानवडे को गोवा भाजपा अध्यक्ष बनने की बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री सदानंद शेठ तनावड़े जी को भाजपा गोवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध रूप से चुने जाने की बधाई. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करती रहेगी.’

share & View comments