आइजोल, 30 अप्रैल (भाषा) पूर्व राज्यसभा सदस्य और मिजोरम कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रोनाल्ड सापा तलाऊ का बुधवार सुबह आठ बजे नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि तलाऊ की सोमवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘ओपन हार्ट सर्जरी’ हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हुईं जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।
बयान में कहा गया है कि उनका पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को आइजोल स्थित उनके घर लाया जाएगा और अगले दिन यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सेरछिप जिले के हुआल्टू गांव में चार फरवरी 1954 को जन्मे तलाऊ 2014 में उस समय राज्यसभा के लिए चुने गए थे, जब पूर्व मुख्यमंत्री लल थनहवला नीत कांग्रेस राज्य में सत्ता में थी।
वह अब तक मिजोरम प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के उपाध्यक्ष रहे।
तलाऊ ने 2003 से महासचिव, मुख्य प्रवक्ता और चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर पार्टी की सेवा की है।
मुख्यमंत्री लालदुहोमा और अन्य नेताओं ने तलाऊ के निधन पर शोक व्यक्त किया।
लालदुहोमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी क्षति है। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मैं मिजोरम के प्रति उनकी समर्पित सेवा के लिए उनका बहुत आभारी हूं।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.