तुमकुरु (कर्नाटक), 24 अगस्त (भाषा) पूर्व मंत्री के एन राजन्ना ने रविवार को उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर 21 अगस्त को कर्नाटक विधानसभा के अंदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाने के लिए निशाना साधा।
मधुगिरि से कांग्रेस विधायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (शिवकुमार) जो चाहें कर सकते हैं… वह आरएसएस की प्रार्थना गा सकते हैं। वह अमित शाह के साथ जा सकते हैं और सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ मंच साझा कर सकते हैं।’’
राजन्ना को 11 अगस्त को विधानसभा सत्र के पहले दिन सिद्धरमैया मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अपनी ही सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु के महादेवपुरा में ‘‘वोट चोरी’’ को रोकने में अक्षम बताया था।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था।
राजन्ना ने शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे केपीसीसी अध्यक्ष ने कहा था, ‘अगर आप प्रयागराज जाते हैं और वहां पवित्र स्नान करते हैं, तो क्या इससे किसी गरीब की भूख मिटेगी?’ फिर भी वह वहां जाते हैं।’’
विधायक ने कहा कि राहुल गांधी खुद अंबानी के बेटे की शादी का निमंत्रण स्वीकार करने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन फिर भी शिवकुमार अपने पूरे परिवार के साथ ऐसी शादियों में गए।
राजन्ना ने कहा, ‘‘ये तथ्य हैं। अंततः लोग ही निर्णय लेंगे।’’
कांग्रेस के भीतर अपनी खुद की स्थिति पर अफसोस जताते हुए राजन्ना ने कहा, ‘‘हम विधायकों या मंत्रियों की कोई बैठक नहीं बुला सकते। दूसरे लोग ऐसी बैठकें कर सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं। ये मामले हैं। इन बातों को अलग रखा जाना चाहिए। उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा।’’
शिवकुमार ने 21 अगस्त को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर सबको चौंका दिया था।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.