नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) मराठी फिल्मों के पूर्व निर्माता को दिल्ली के एक व्यक्ति से फर्जी क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर 12.85 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अक्षय अश्विन काले के रूप में हुई है। वह खुद को वित्तीय सलाहकार बताकर लोगों को क्रिप्टो निवेश के झांसे में लेता था।
पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 20 मई को साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर फर्जी प्लेटफॉर्म पर निवेश के लिए कहा गया और उसे भारी मुनाफे का लालच दिया गया।
डीसीपी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने भरोसा कर 12.85 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में जमा किए लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश की गई तो उसे ‘एक्सेस’ नहीं दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि राशि को 29 बैंक खातों में भेजा गया था। एक खाते से पुणे में एटीएम के जरिए निकासी के सुराग मिलने पर दिल्ली पुलिस ने वहां छापा मारकर काले को गिरफ्तार किया।
आरोपी पहले मराठी फिल्में बना चुका है लेकिन घाटे के कारण उसने फिल्में बनाना बंद कर दिया था। इसके बाद उसने फर्जी बैंक खातों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का रास्ता अपनाया।
पुलिस ने कहा कि रैकेट में शामिल अन्य पीड़ितों और सहयोगियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा
राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.