scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस का दावा- नवाब मलिक के परिवार ने ‘अंडरवर्ल्ड’ के लोगों से जमीन खरीदी

महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस का दावा- नवाब मलिक के परिवार ने ‘अंडरवर्ल्ड’ के लोगों से जमीन खरीदी

फडणवीस ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी दावा किया कि उनके पास पहले यह जानकारी नहीं थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले यह पता चल जाता तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता का पहले ही पर्दाफाश कर देते.

Text Size:

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्यों ने ‘अंडरवर्ल्ड’ से जुड़े लोगों के साथ भूमि सौदे किए.

फडणवीस ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी दावा किया कि उनके पास पहले यह जानकारी नहीं थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले यह पता चल जाता तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता का पहले ही पर्दाफाश कर देते.

गौरतलब है कि मलिक ने इस महीने की शुरुआत में मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर के साथ भारतीय जनता पार्टी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ कथित तस्कर की तस्वीर भी ट्वीट की थी. मलिक ने कथित तस्कर के साथ देवेंद्र फडणवीस की ऐसी ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वह दिवाली के बाद मलिक के ‘अंडरवर्ल्ड से संबंधों’ का खुलासा करेंगे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ भी यह साझा करेंगे.

फडणवीस ने मंगलवार को कहा, ‘नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्य एक कंपनी से जुड़े हुए थे जिसने कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर बहुत कम कीमत पर मुंबई के कुर्ला इलाके में जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के ऐसे चार सौदे हुए जिसमें मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर भूमि सौदे किए.’

उन्होंने दावा किया कि जमीन सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल से खरीदी गयी जिन्हें 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन्होंने पूछा, ‘आपने मुंबई वासियों के हत्यारों के साथ सौदा क्यों किया?’

भाजपा नेता ने कहा, ‘एक और सवाल पैदा होता है कि इन दो आरोपियों ने अपनी जमीन मलिक को क्यों बेची? वे तत्कालीन टाडा (आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधियां रोकथाम कानून) के तहत दोषी ठहराए जाने वाले थे. कानूनी प्रावधान के अनुसार, दोषियों की सभी संपत्तियां कुर्क कर ली जाती है और सरकार के नियंत्रण में आ जाती है. क्या मलिक ने प्रमुख स्थानों पर ऐसी जमीन को कुर्क किए जाने से बचाने के लिए उनकी मदद की?’

फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक ने सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल के साथ कुर्ला भूमि सौदे के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास पहले (मुख्यमंत्री रहने के दौरान) यह जानकारी नहीं थी. अगर मुझे पहले पता चल जाता तो मैं नवाब मलिक का पहले ही पर्दाफाश कर देता. मैं ये दस्तावेज उचित प्राधिकरणों जैसे कि सीबीआई, ईडी या एनआईए के समक्ष पेश करूंगा. मैं राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ भी इसकी एक प्रति साझा करूंगा.’

गौरतलब है कि नवाब मलिक ने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद से ही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. क्रूज जहाज पर कथित मादक पदार्थ बरामद किए जाने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी आरोपी है.

राकांपा नेता के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में कथित मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गयी थी.

देवेंद्र फडणवीस ने एक नवंबर को कहा था कि एनसीबी पर मलिक के हमले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश है ताकि उनके दामाद के खिलाफ मामला कमजोर हो जाए.

share & View comments