scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशझारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली के लोकायुक्त के तौर पर शपथ ली

झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने दिल्ली के लोकायुक्त के तौर पर शपथ ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यहां राजनिवास में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति मिश्रा को पद की शपथ दिलाई।

दिल्ली में लोकायुक्त का पद दिसम्बर 2020 में न्यायमूर्ति रीवा खेत्रपाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली पड़ा हुआ था।

गत 15 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार, बैजल ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मिश्रा को लोकायुक्त नियुक्त किया है।

न्यायमूर्ति मिश्रा अपनी नियुक्ति की तारीख से पांच साल तक इस पद पर रहेंगे। वह झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यावाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं।

न्यायमूर्ति खेत्रपाल से पहले न्यायमूर्ति मनमोहन सरीन दिल्ली के लोकायुक्त थे।

भाषा सुरेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments