scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएम खजूरिया का निधन

जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएम खजूरिया का निधन

Text Size:

जम्मू, 16 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएम खजूरिया का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को यहां निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वह 91 साल के थे एवं भारतीय पुलिस सेवा में स्थान पाने वाले इस केंद्रशासित प्रदेश के पहले पुलिस अधिकारी थे। उनके परिवार में तीन बेटियां, छह पौत्र-पौत्रियां एवं एक प्रपौत्री है।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने खजूरिया के निधन पर शोक प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि 11 जून, 1931 को पैदा हुए खजूरिया ने जम्मू कश्मीर में स्नातकोत्तर पर मुफ्त शिक्षा के वास्ते मुहिम समेत कई आंदोलन चलाये थे।

उन्होंने कहा कि वह 1954 में जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल हुए थे और भारतीय पुलिस सेवा में शामिल किये जाने वाले पूर्व जम्मू कश्मीर राज्य के पहले पुलिस अधिकारी थे।

खजूरिया जम्मू कश्मीर के दूसरे पुलिस महानिदेशक थे और वह 16 जनवरी, 1985 से 25 मई, 1986 तक इस पद पर रहे।

सेवानिवृति के बाद वह जनसेवा में उतर गये और उन्होंने लोगों को खासकर आतंकवाद संबंधी विषयों के बारे जागरूक करने के लिए काफी काम किया। वह सुरक्षा विश्लेषक तथा टीवी जगत में जानी मानी हस्ती थे।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments