scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशपूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली

पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने शुक्रवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली।

उन्हें पिछले महीने सतर्कता आयुक्त नामित किया गया था। वशिष्ठ इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर कार्यरत थे।

वशिष्ठ ने शुक्रवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी. के. श्रीवास्तव के समक्ष सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली।

उनकी नियुक्ति के साथ ही सीवीसी अब पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने लगा है। इस निगरानी संस्था का नेतृत्व एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं।

बिहार कैडर के 1991 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी वशिष्ठ का तीन दशकों से अधिक का उल्लेखनीय करियर रहा है, जिसमें उन्होंने कानून प्रवर्तन, संकट प्रबंधन, सुरक्षा और प्रशासन जैसे विविध व महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं।

उन्होंने बिहार की आर्थिक अपराध इकाई और अपराध अन्वेषण विभाग में महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक के तौर पर उन्होंने रांची, दुमका और गढ़वा जैसे जिलों में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।

वशिष्ठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के बयान के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव और विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीवीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या पदधारी के 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक जो भी पहले हो, होता है।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments