नई दिल्ली: भाजपा की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री ने सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह एक समाज सेवी के अलावा कुशल लेखिका भी थीं जिन्होंने साहित्य और सांस्कृतिक जगत में भी बहुत बड़ा योगदान दिया.
सिन्हा (77 वर्षीय) का बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
वह बिहार से थीं और जनसंघ से जुड़ी हुई थीं. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीमती मृदुला सिन्हा जी को उनकी जन सेवा के लिए याद किया जाएगा. वह एक कुशल लेखिका भी थी जिन्होंने साहित्य के साथ सांस्कृतिक जगत में भी बहुत बड़ा योगदान दिया.’
Smt. Mridula Sinha Ji will be remembered for her efforts towards public service. She was also a proficient writer, making extensive contributions to the world of literature as well as culture. Anguished by her demise. Condolences to her family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/EmYWcFEb5g
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2020
शाह ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यन्त देश, समाज और भाजपा संगठन के लिए काम किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘गोवा की पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा जी का निधन बहुत दुःखद है. उन्होंने जीवन पर्यन्त राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया. वह एक निपुण लेखिका भी थी, जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शान्ति.’
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बयान जारी कर कहा, ‘मृदुला जी ने देश, पार्टी और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण और कमजोर तबके के लिए काफी काम किया.’
आडवाणी ने ये भी कहा कि मृदुला जी समृद्ध लेखिका थी जिन्होंने काफी विचारोत्तेजक किताबें लिखीं और साहित्य की दुनिया में भी योगदान दिया.
आडवाणी ने कहा कि देश ने आज उत्कृष्ट नेता को को दिया. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.’
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने उनके निधन को पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया.
उन्होंने कहा, ‘गोवा की पूर्व राज्यपाल, प्रख्यात साहित्यकार एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मृदुला सिन्हा जी के निधन से मन व्यथित है. उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिन्हा का निधन उनके लिए बेहद पीड़ादायक है. वे अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में हर दायित्व को निभाने में सहज और सफल रहीं.
उन्होंने कहा, ‘एक लेखिका के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनका पूरा जीवन समाज और साहित्य की सेवा के प्रति समर्पित रहा. मृदुलाजी ने हमेशा महिलाओं, वंचितों और अन्य निर्बल वर्गों से जुड़े मुद्दों को अपनी आवाज़ दी. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं उनके प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम् शांति!.’
पूर्व राज्यपाल एवं साहित्यकार श्रीमती मृदुला सिन्हा का निधन मेरे लिए बेहद पीड़ादायक है। वे अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में हर दायित्व को निभाने में सहज और सफल रहीं।
एक लेखिका के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई।उनका पूरा जीवन समाज और साहित्य की सेवा के प्रति समर्पित रहा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 18, 2020
गोवा की पूर्व राज्यपाल व लेखिका श्रीमती मृदुला सिन्हा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। समाजसेवा के साथ साहित्य लेखन में भी उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 18, 2020
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: बिहार के नतीजों से UP के नेताओं के लिए ये तीन बड़े सबक जो 2022 में अहम साबित हो सकते हैं