scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास किया खाली, अब नया पता फिरोजशाह रोड

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास किया खाली, अब नया पता फिरोजशाह रोड

केजरीवाल परिवार पंजाब से राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल के मंडी हाउस के पास 5 फिरोजशाह रोड स्थित आधिकारिक आवास के लिए रवाना हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली कर दिया और लुटियंस दिल्ली में अपने नए पते के लिए रवाना हो गए.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार में घर से निकलते देखा गया. उनके माता-पिता और बेटी दूसरी कार में थे.

केजरीवाल परिवार मंडी हाउस के पास 5 फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास के लिए रवाना हुआ.

मित्तल पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं और उन्हें मध्य दिल्ली के पते पर बंगला आवंटित किया गया है.

केजरीवाल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि जब उन्हें फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों से ‘‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’’ मिल जाएगा तभी वह इस पद को ग्रहण करेंगे.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे नवरात्रि के दौरान मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे. नवरात्रि का त्योहार गुरुवार से शुरू हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल पर आबकारी नीति और मुख्यमंत्री बंगले के पुनर्निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

आबकारी नीति मामले में पांच महीने तिहाड़ जेल में रहने के बाद आप सुप्रीमो को 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूर ज़मानत पर रिहा किया गया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments