scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशजिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन 16 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन 16 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार

Text Size:

बाराबंकी, 31 अक्टूबर (भाषा) बाराबंकी शहर कोतवाली पुलिस ने जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के नेता धीरेंद्र कुमार वर्मा को 16 वर्ष पुराने एक मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वर्मा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य ने सोमवार को बताया कि सतरिख थाने में दर्ज एक मुकदमे को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत ने वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

पुलिस के अनुसार थाना सतरिख ग्राम पारा कुंवर में वर्ष 2006 में विद्यालय भवन निर्माण को लेकर गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजेश कुमार वर्मा ने भवन निर्माण प्रभारी रहे धीरेंद्र कुमार वर्मा पर भवन निर्माण में धांधली का मुकदमा दर्ज कराया था।

वर्ष 2007 से यह मामला अदालत में चल रहा है। बताते हैं कि इसी मामले में सीजेएम अदालत ने मुकदमे के आरोपी वर्मा के खिलाफ 13 अक्टूबर 2022 को गैर जमानती वारंट जारी किया था।

शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात वर्मा को लखपेड़ाबाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments