scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशसीबीआई के पूर्व निदेशक पी. सी. शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया

सीबीआई के पूर्व निदेशक पी. सी. शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक पी. सी. शर्मा का कई सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी शर्मा (82) का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शर्मा ने 2000 के दशक की शुरुआत में पुर्तगाल से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के प्रत्यर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

शर्मा की बेटी बिहू शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी यू. एस. दत्त सहित अन्य उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शर्मा की पहचान उनकी बांस की टोपी से होती थी और उनकी बेटी ने उनकी चिता पर इस टोपी को भी रखा था।

वह असम से अपने जुड़ाव के प्रतीक के तौर पर अक्सर सार्वजनिक रूप से बांस की टोपी पहनते थे।

वर्ष 1966 बैच के असम कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा 30 अप्रैल, 2001 को सीबीआई के प्रमुख बने थे। उन्होंने छह दिसंबर, 2003 तक एजेंसी में अपनी सेवाएं दी थीं।

वह पहली बार 1978 में पुलिस अधीक्षक के रूप में सीबीआई में शामिल हुए थे, लेकिन असम में 1982 में हुए आंदोलन को संभालने के लिए असम सरकार ने शर्मा को वापस बुला लिया था।

असम में उन्हें उप महानिरीक्षक (सीमा एवं केंद्रीय रेंज) का पद दिया गया तथा उन्हें अनधिकृत घुसपैठिए विदेशियों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने का कार्य सौंपा गया था।

वह 1984 में दोबारा से सीबीआई में शामिल हुए और 21 वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य किया, जिनमें पुलिस अधीक्षक, उप महानिरीक्षक, संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक, विशेष निदेशक और अंततः निदेशक सहित विभिन्न पद शामिल थे।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments