नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) पूर्व नौकरशाह अनुराधा प्रसाद ने शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ ली।
प्रसाद गृह मंत्रालय के अंतर्गत अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय की पूर्व सचिव हैं।
यूपीएससी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि आयोग के वरिष्ठतम सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने प्रसाद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रसाद भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) की 1986 बैच की अधिकारी हैं। अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय की सचिव के रूप में उन्होंने केंद्र-राज्य और अंतर-राज्य संबंधों से संबंधित मामलों को देखा और कई जटिल और संवेदनशील मुद्दों पर आम सहमति बनाई, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव हुए और बुनियादी ढांचे और अन्य परियोजनाओं में तेजी आई।
बयान में कहा गया कि सेवानिवृत्ति के बाद प्रसाद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के पुलिस शिकायत प्राधिकरण की सदस्य के रूप में कार्य किया।
यूपीएससी सदस्य की नियुक्ति छह वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए की जाती है।
प्रसाद की नियुक्ति के साथ ही दो और सदस्यों के पद रिक्त रह गये हैं।
मंगलवार को प्रीति सूदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद वर्तमान में यूपीएससी बिना अध्यक्ष के काम कर रहा है।
अपने 37 वर्षों से अधिक के करियर में, उन्होंने रक्षा, वित्त, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, श्रम एवं रोजगार, और गृह जैसे केंद्रीय मंत्रालयों में कार्य किया है, जिससे उन्हें नीतियों और कार्यक्रमों के निर्माण एवं क्रियान्वयन में गहन अनुभव प्राप्त है।
प्रसाद ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से विकास प्रशासन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.