scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशकर्नाटक के कोप्पल में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी की हत्या

कर्नाटक के कोप्पल में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी की हत्या

Text Size:

कोप्पल (कर्नाटक), आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के एक पूर्व स्थानीय पदाधिकारी की बुधवार को पुरानी रंजिश के एक संदिग्ध मामले में एक गिरोह ने हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में हुई जब पूर्व युवा मोर्चा नेता वेंकटेश अपने एक दोस्त से मिलने के बाद एक अन्य दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार, पांच-छह हमलावरों का समूह एक कार में आया और उसके वाहन को रोक लिया। उन्होंने उस पर छुरी से हमला कर दिया। हालांकि, उसका दोस्त मौके से भाग गया।

वेंकटेश पर हमला करने के बाद हमलावर अपने वाहन से फरार हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जिला पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हत्या में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे निजी दुश्मनी की वजह होने का संदेह है और मामले की जांच जारी है।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि वेंकटेश की मौत की खबर बेहद दुखद है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments