scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशबिगड़ी बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत, दिल्ली के एम्स में कराया जाएगा भर्ती

बिगड़ी बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत, दिल्ली के एम्स में कराया जाएगा भर्ती

लालू के खराब स्वास्थ्य के चलते पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है जिसके चले वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी मिली है कि आज लालू यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

लालू के खराब स्वास्थ्य के चलते पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन कर उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

यह जानकारी सूत्रों ने दी.

वहीं सीएम नीतीश कुमार अस्पताल में लालू यादव से मिलने पहुंचे. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा,’राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी से पटना स्थित पारस अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. श्री लालू प्रसाद यादव जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी आवास में रहते हैं. वह घर में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी. चौहत्तर वर्षीय लालू प्रसाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.

चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा लालू ने पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से गुर्दा प्रतिरोपण के लिए विदेश, खासकर सिंगापुर जाने की इजाज़त ली थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने मंगलवार को तेजस्वी यादव से बात की और राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने राजद प्रमुख के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.’

लालू प्रसाद रविवार को पटना में 10 सर्कुलर रोड पर अपने घर की सीढ़ियों पर गिर गए और उन्हें शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था.

राजद प्रमुख की हालत स्थिर बताई जा रही है. कई डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक पूरी टीम उनके हर अंग की निगरानी कर रही है.

रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पिछले कुछ वर्षों में चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो को कुछ महीने पहले जमानत पर रिहा किया गया था.


यह भी पढ़ें- ताजमहल में प्रपोज, कोलकाता में शादी- समलैंगिक जोड़ा बोला इसे लीगल करने के लिए विदेश नहीं जाएंगे


share & View comments